Uttarkashi Cloud Burst News : उत्तरकाशी के धराली गांव (Dharali village) में आई आपदा के बाद हालात अब भी गंभीर हैं. धराली तक जाने वाले सभी रास्ते टूट और बह चुके हैं. सेना, आईटीबीपी (ITBP, एनडीआरएफ (NDRF ) और एसडीआरएफ (SDRF ) की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अब तक 931 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, इस बीच राहत की बात ये है की बेली ब्रिज (Bailey Bridge) का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और कुछ ही घंटों में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यह पुल लिमचीगाड पुल के स्थान पर बनाया जा रहा है, जो उत्तरकाशी के धराली में आई बाढ़ के दौरान बह गया था और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था।
#uttarkashicloudburst #rescueoperation #operationzindagi #atwebvideos #oneindiahindi #ndrf #itbp #ndrf
Also Read
सेना ने वायनाड भूस्खलन में खोज और बचाव अभियान तेज किया, लोगों की जान बचाई :: https://hindi.oneindia.com/news/india/army-rescue-operations-intensify-in-wayanad-landslides-011-1067343.html?ref=DMDesc